अपने शहर में रचेंगे नया इतिहास: सुमित अंतिल की 75 मीटर से लंबी थ्रो की तैयारी

    01-Jul-2025
Total Views |
 
Sumit Antil
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
पैरालंपिक्स में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने अपने गृहनगर नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में “जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन” देने का संकल्प लिया है। उनका लक्ष्य इस बार 75 मीटर से अधिक थ्रो करना है। 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप में 100 से अधिक देशों के 1,000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। सुमित फिलहाल एफ64 कैटेगरी में 73.29 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के भी धारक हैं।
 
डॉक्टरों की मेहनत से बची घुटने की चोट
सुमित ने एक सड़क हादसे के बाद अपने पैर के घुटने को बचाने की डॉक्टरों की कोशिश को याद करते हुए कहा, “वे चाहते तो मेरा घुटना भी काट सकते थे, लेकिन उन्होंने तीन-चार बार ड्रेसिंग कर, हर कोशिश कर उसे बचा लिया। घुटना हमारे चलने-फिरने के लिए बहुत अहम होता है।” उन्होंने डॉक्टरों की मेहनत को अपने जीवन का सबसे बड़ा मोड़ बताया, जिसने उन्हें सामान्य खिलाड़ियों की तरह फिर से मैदान में लौटने का आत्मविश्वास दिया।
 
खिलाड़ी से प्रेरणा का स्त्रोत बनने तक की यात्रा
पहले पहल सुमित की ख्वाहिश पहलवान बनने की थी, लेकिन हादसे के बाद भी उन्होंने खेल का दामन नहीं छोड़ा। उन्होंने याद किया कि लोग उन्हें पढ़ाई और नौकरी पर ध्यान देने की सलाह देते थे, मगर उन्होंने खेल में अपना करियर बनाने की ठानी। सुमित कहते हैं कि उनकी असली उपलब्धि सिर्फ मेडल जीतना नहीं, बल्कि उन लोगों को जीने की प्रेरणा देना है जो मुश्किल हालात में हार मान लेते हैं।
 
“सबसे बड़ा मेडल–किसी को जीने की उम्मीद देना”
सुमित बताते हैं, “जब सोशल मीडिया पर amputee लोग मुझे मैसेज कर कहते हैं कि तुम्हें देखकर हमें भी हौसला मिलता है, तो लगता है कि यही सबसे बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति भी कभी-कभी जीवन से हार मान लेता है, लेकिन अगर कोई उनकी कहानी सुनकर दोबारा जीने की इच्छा रखे, तो वही असली जीत है।
 
पैरा खेलों की नई उड़ान: बढ़ती मेडल की उम्मीदें
सुमित ने कहा कि भारत में अब पैरा खेलों के प्रति माहौल तेजी से बदल रहा है। टोक्यो में 19 और पेरिस में 29 मेडल के बाद उम्मीद है कि 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक्स में और भी अच्छे नतीजे आएंगे। “खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं, कोचिंग और गाइडेंस भी सही मिल रही है, मीडिया भी साथ दे रहा है। मुझे लगता है कि पैरा एथलेटिक्स का भविष्य बेहद उज्ज्वल है,” उन्होंने कहा।