1 जुलाई से हुए बदलाव! रेल किराया बढ़ा, तत्काल टिकट पर नए नियम

    01-Jul-2025
Total Views |
 
Railway fare
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
जुलाई 2025 से रेलवे (Railway) ने यात्रियों पर नया बोझ डालते हुए किराए में वृद्धि कर दी है। नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अब प्रति किलोमीटर 0.01 अधिक किराया देना होगा, जबकि AC कोच में 0.02 प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालाँकि, 500 किलोमीटर तक की सामान्य सेकंड क्लास यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उससे लंबी दूरी की यात्रा पर 0.005 प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त शुल्क लगेगा। साथ ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट का आधार से लिंक होना और मोबाइल OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
 
बैंकिंग सेवाएं महंगी, ग्राहकों की जेब पर असर
बैंकों ने भी अपनी सेवाओं पर शुल्क बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दिया है। HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से 10,000 से अधिक की वॉलेट लोडिंग या यूटिलिटी पेमेंट पर 1% अतिरिक्त शुल्क लागू किया है। वहीं, ICICI बैंक ने मेट्रो शहरों में पाँच और नॉन-मेट्रो में सिर्फ तीन फ्री ATM निकासी की सीमा तय की है, जिसके बाद 23 प्रति निकासी का शुल्क देना होगा। IMPS ट्रांजैक्शन पर भी नई दरें लागू की गई हैं, जो 2.50 से लेकर 15 तक होंगी।
 
पुराने वाहनों पर सख्ती, ईंधन नहीं मिलेगा
प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली-NCR में आज से बड़ा बदलाव लागू हुआ है। अब 10 वर्ष से पुराने डीज़ल वाहन और 15 वर्ष से पुराने पेट्रोल वाहन पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं भरवा पाएँगे। इस कदम से हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है, मगर पुराने वाहनों के मालिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
 
पैन कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को और कड़ा कर दिया है। 1 जुलाई से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड बनवाने पर रोक लगेगी और कर व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी।
 
राहत भी : कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता
जहाँ कई चीजें महंगी हुई हैं, वहीं होटल और व्यापारियों के लिए एक अच्छी खबर भी आई है। 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में करीब 58.50 की कमी की गई है। हालांकि, घरेलू 14.2 किलो LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।