हिना खान और रॉकी जायसवाल ने रचाई शादी, संघर्ष के बीच मिला प्यार का नया मुकाम

    04-Jun-2025
Total Views |
- 13 साल के रिश्ते को मिला विवाह का दर्जा

Hina Khan(Image Source-Internet) 
मुंबई :
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने 4 जून 2025 को अपने लंबे समय से साथी रॉकी जायसवाल से विवाह कर लिया। यह शादी एक बेहद निजी समारोह में सम्पन्न हुई, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति रही। दोनों ने इस खास मौके पर एक-दूसरे के प्रति प्यार और विश्वास को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “हमारा मिलन अब प्रेम और कानून दोनों में हमेशा के लिए मुकम्मल हो गया है।”
 
'ये रिश्ता...' से शुरू हुई प्रेम कहानी
हिना और रॉकी की मुलाकात 2009 में टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी, जहां रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। यहीं से शुरू हुई उनकी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और पिछले 13 वर्षों से यह जोड़ी एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़ी रही। अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारने के बाद भी दोनों ने हमेशा एक-दूसरे की निजता का सम्मान रखा।
 
शादी में दिखी सादगी और भावनात्मक जुड़ाव
हिना खान ने विवाह के मौके पर हरे रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी, जिसमें उनके और रॉकी के नाम की कढ़ाई थी। इसे उन्होंने गुलाबी ज़रदोज़ी बॉर्डर और मनीष मल्होत्रा के डिज़ाइन किए हुए गहनों के साथ सजाया। वहीं रॉकी जायसवाल ने एक साधारण एकरू रंग का कुर्ता पहनकर इस पल को खास बना दिया। उनकी तस्वीरों में प्रेम, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव साफ झलक रहा था।
 
कैंसर की जंग में बना रॉकी सबसे बड़ा सहारा
गौरतलब है कि हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। इस मुश्किल समय में रॉकी उनके सबसे मजबूत सहायक बनकर साथ हैं। उन्होंने न सिर्फ हिना की मेडिकल अपॉइंटमेंट्स में साथ दिया, बल्कि उनका हौसला बढ़ाने के लिए अपना सिर तक मुंडवा लिया। इस शादी ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहता है। हिना और रॉकी अब जल्द ही एक नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में एक साथ नजर आने वाले हैं।