शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट था दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के नाम!

28 Jun 2025 15:14:06
- अचानक निधन से सदमे में टेलीविजन इंडस्ट्री

Shefali Jariwala Sidharth Shukla(Image Source-Internet)  
मुंबई।
मशहूर ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के अचानक निधन की खबर ने फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। महज 42 साल की उम्र में शेफाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, “मुंबई पुलिस को रात 1 बजे जानकारी मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है।”
 
 
सिद्धार्थ शुक्ला को किया था याद
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि शेफाली का आख़िरी एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट उनके दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के लिए था। 2 सितंबर 2024 को सिद्धार्थ की तीसरी पुण्यतिथि पर शेफाली ने बिग बॉस 13 के घर के अंदर खींची गई एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा था, “Thinking of you today mere dost @sidharth_shukla ❤️”। सिद्धार्थ का भी 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था।
 
डेटिंग से दोस्ती तक का सफर
शेफाली और सिद्धार्थ की मुलाकात बिग बॉस 13 में नहीं, बल्कि कई साल पहले हुई थी, जब दोनों रिलेशनशिप में थे। एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था, “हम दोनों बहुत लॉजिकल सोच रखते थे और एक जैसे इंटरेस्ट थे। ट्रैवल, स्पेस, बुलेट ट्रेन जैसे टॉपिक पर बातें करते थे। ब्रेकअप के बाद भी जब भी मुलाकात होती, हमेशा अच्छी तरह बात करते थे।”
 
कुछ घंटे पहले का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल
शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ घंटे बाद उनका एक पुराना इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया है। करीब एक हफ्ते पहले शेयर किए गए इस वीडियो में शेफाली किसी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। इस वीडियो का कैप्शन था, “It is time to start living.” यानी “अब जीना शुरू करने का वक्त आ गया है।” इस पोस्ट ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है।
 
View this post on Instagram

A post shared by Shefali Jariwala 🧿 (@shefalijariwala)

" /> 
 
फैंस का रिएक्शन
शेफाली की अचानक मौत के बाद उनके फैंस भावुक हो उठे। एक यूजर ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा... जिंदगी कितनी अनप्रिडिक्टेबल है।” वहीं दूसरे ने कहा, “यहां देखिए कितनी खुश लग रही हैं, भरोसा नहीं होता कि अब ये हमारे बीच नहीं हैं।” सोशल मीडिया पर लोग शेफाली की पुरानी यादों को साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
 
अस्पताल लाए जाने से पहले ही दम तोड़ा
शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग मुंबई के बेलव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक तब तक वह दम तोड़ चुकी थीं। उनके असमय निधन से फैंस और इंडस्ट्री के लोगों में गहरा शोक है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
Powered By Sangraha 9.0