(Image Source-Internet)
नागपुर।
भारतीय रेल ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करते हुए ग्वालियर–SMVT बेंगलुरु एक्सप्रेस की शुरुआत की है। इस नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ गुरुवार को हुआ और नियमित संचालन 29 जून से बेंगलुरु से तथा 4 जुलाई से ग्वालियर से शुरू होगा। इस नई ट्रेन से नागपुर के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वे भारत के आईटी हब बेंगलुरु और ऐतिहासिक शहर ग्वालियर तक सरलता से पहुंच सकेंगे।
प्रमुख स्टेशन और समय-सारणी
यह ट्रेन शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर और बल्लारशाह जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होते हुए बेंगलुरु पहुँचेगी। ट्रेन नागपुर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेगी। ट्रेन नंबर 11085 हर रविवार शाम 3:50 बजे SMVT बेंगलुरु से रवाना होकर मंगलवार सुबह ग्वालियर पहुंचेगी और सोमवार को दोपहर 3:50 बजे नागपुर पहुँचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 11086 हर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे ग्वालियर से चलकर रविवार सुबह बेंगलुरु पहुंचेगी और शनिवार सुबह 5:50 बजे नागपुर आएगी।
व्यापार, शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा
इस नई एक्सप्रेस ट्रेन से कारोबारियों, आईटी प्रोफेशनल्स और विद्यार्थियों को यात्रा में विशेष सहूलियत मिलेगी। साथ ही, यह सेवा मध्य भारत और दक्षिण भारत के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी। यात्रियों को अब नागपुर से बेंगलुरु और ग्वालियर तक सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा का लाभ मिलेगा।सदसदस