नागपुर में देश का पहला संविधान प्रस्तावना पार्क! सीजेआई भूषण गवई करेंगे उद्घाटन

27 Jun 2025 16:48:31
 
Constitution Preamble Park
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
शहर इतिहास रचने को तैयार है, जहां 28 जून को सुबह 11 बजे देश का पहला "संविधान प्रस्तावना पार्क" (Constitution Preamble Park) उद्घाटित किया जाएगा। यह ऐतिहासिक पहल नागपुर विश्वविद्यालय के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर लॉ स्कूल, लॉ कॉलेज चौक के पास स्थित परिसर में की जा रही है। इस अनोखे पार्क का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी. वाई. चंद्रचूड़ भूषण गवई करेंगे। यह पार्क नागरिकों, छात्रों और विधिक विशेषज्ञों के लिए एक शैक्षणिक और संवादात्मक केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जिसमें भारतीय संविधान के मूल्यों, विचारों और उद्देश्यों को आधुनिक तकनीक और प्रदर्शनियों के माध्यम से जीवंत किया जाएगा।
 
महात्मा फुले की प्रतिमा, नई लाइब्रेरी और एमएनएलयू का उद्घाटन भी
समारोह के दौरान डॉ. भीमराव आंबेडकर की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय यू. ललित द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता अध्यक्षता करेंगे, जबकि न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी. वराले, अतुल चंदुरकर, बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराध्ये, नागपुर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश नितिन सांबरे, न्यायमूर्ति अनिल किलोर, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और महाराष्ट्र के महाधिवक्ता बीरेन्द्र साराफ भी उपस्थित रहेंगे। इसी दिन शाम 4:30 बजे सीजेआई गवई बॉम्बे हाईकोर्ट नागपुर बेंच में नवनिर्मित वकीलों के कक्षों का उद्घाटन करेंगे, जबकि 29 जून को सुबह 10:30 बजे महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू) के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी करेंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अनेक गणमान्य न्यायमूर्ति शामिल होंगे।
Powered By Sangraha 9.0