- 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा में समाई बस
(Image Source-Internet)
रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले के घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जब चारधाम यात्रा पर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई और अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे, जो रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे। भारी बारिश के कारण नदी में तेज बहाव है, जिससे रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाई हो रही है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
AIIMS ऋषिकेश में घायल ड्राइवर का इलाज, परिवार हुआ भावुक
हादसे में घायल ड्राइवर सुमित कुमार को गंभीर हालत में AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार के सदस्य—माता और भाई—AIIMS पहुंचे और अपना दुख साझा किया। माँ ने कहा, “हमें सुबह खबर मिली कि हमारे बेटे की बस पलट गई। हमें और कुछ पता नहीं चला... वो केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था।” सुमित के भाई चिरंजीव ने बताया, “हमें मीडिया से हादसे की जानकारी मिली। कोई सरकारी सूचना नहीं मिली थी। हमने सुबह 9:30 बजे के आसपास सुना कि उन्हें AIIMS लाया जा रहा है।”
घायल यात्रियों में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के लोग शामिल
बस में सवार यात्रियों में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कई श्रद्धालु शामिल थे। SDRF द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अब तक 8 यात्रियों को घायल अवस्था में बचाया गया है। इनमें दीपिका सोनी (राजस्थान), अमिता सोनी (महाराष्ट्र), इश्वर सोनी (गुजरात) समेत कई अन्य शामिल हैं। दो घायलों को एयरलिफ्ट कर AIIMS ऋषिकेश भेजा गया है। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है विषाल सोनी (मध्यप्रदेश) और ड्रीमी (गुजरात)। वहीं, 10 से अधिक यात्री अब भी लापता हैं।
तीन स्थानों पर चल रहा सर्च ऑपरेशन
SDRF की इंस्पेक्टर मंजरी नेगी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है—धारी देवी के पास गोवा बीच, श्रीनगर डैम और सिरोबगढ़। SSB के जवान भी इस सर्च अभियान में शामिल हैं। दूरबीन और राफ्ट की मदद से लगातार नदी में बहकर आए शवों और यात्रियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में सहायता कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख, युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में वाहन के नदी में गिरने की सूचना अत्यंत दुखद है। SDRF और अन्य टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ।” इसके साथ ही प्रशासन ने श्रीनगर गढ़वाल डैम के आसपास भी खोज अभियान शुरू कर दिया है, क्योंकि तेज बहाव के कारण आशंका है कि यात्री बहकर वहां तक पहुंच गए हों।