टू-व्हीलर पर टोल टैक्स नहीं लगेगा: नितिन गडकरी ने अफवाहों को किया खारिज

26 Jun 2025 19:46:40
 
Nitin Gadkari
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि सरकार दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की योजना बना रही है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "कुछ मीडिया संस्थान यह भ्रामक खबर फैला रहे हैं कि दोपहिया वाहनों पर टोल लगाया जाएगा, जबकि ऐसी कोई योजना प्रस्तावित नहीं है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोपहिया वाहनों को टोल से पूरी तरह छूट जारी रहेगी।
 
गडकरी ने ‘भ्रामक पत्रकारिता’ की निंदा की
गडकरी ने आगे लिखा, "सत्यापन किए बिना भ्रामक समाचार फैलाना और सनसनी पैदा करना स्वस्थ पत्रकारिता का संकेत नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।" इस मुद्दे पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी अलग से सफाई दी है कि इस प्रकार के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है। एनएचएआई ने भी 'एक्स' पर लिखा, "दोपहिया वाहनों पर टोल लगाने की कोई योजना नहीं है।"
 
 
सालाना पास योजना: यात्रियों को बड़ी राहत
सरकार अब एक नई FASTag आधारित सालाना पास योजना शुरू करने जा रही है जो यात्रियों को वित्तीय राहत देगी और टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता समाप्त करेगी। इस योजना के तहत यात्री सिर्फ ₹3,000 वार्षिक शुल्क में देशभर में लगभग 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे, जबकि पहले यह लागत औसतन ₹10,000 होती थी। यह योजना 15 अगस्त से लागू होगी।
 
बारियर-लेस टोलिंग सिस्टम की ओर कदम
सरकार जल्द ही ‘ANPR-FASTag आधारित बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम’ भी शुरू करने जा रही है। इसमें ‘ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्निशन’ (ANPR) तकनीक और वर्तमान FASTag सिस्टम का संयोजन होगा। इस प्रणाली से टोल भुगतान बिना वाहन रोके होगा। यदि कोई वाहन इस प्रणाली का उल्लंघन करता है, तो उसे ई-नोटिस भेजा जाएगा और भुगतान न करने पर FASTag निलंबन और अन्य दंड लागू किए जा सकते हैं। NHAI ने इस नई प्रणाली को लागू करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
Powered By Sangraha 9.0