एमएसआरटीसी ने शुरू किया स्कूलों में एसटी बस पास वितरण अभियान

    26-Jun-2025
Total Views |
- 'एसटी बस पास थेठ तुमच्या शाळेत' पहल से छात्रों को राहत

MSRTC(Image Source-Internet)  
नागपुर :
विद्यार्थियों के लिए सार्वजनिक परिवहन को सुलभ बनाने की दिशा में महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (MSRTC) ने ‘एसटी बस पास थेठ तुमच्या शाळेत’ अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के तहत अब छात्रों को एसटी पास कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि बस पास सीधे उनके विद्यालयों और महाविद्यालयों में वितरित किए जा रहे हैं। यह अभियान 23 जून 2025 से परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के निर्देश पर शुरू किया गया है।
 
अहिल्याबाई होळकर योजना के तहत बालिकाओं को मुफ्त पास
इस योजना के अंतर्गत 5वीं से 12वीं तक की छात्राओं को पूरी तरह से निशुल्क बस पास प्रदान किए जा रहे हैं। वहीं, छात्रों को 66.66% रियायत दी जा रही है और उन्हें केवल 33.33% किराया अदा करना होगा। नागपुर मंडल में एमएसआरटीसी के विभिन्न डिपो द्वारा अपने कर्मचारियों को स्कूलों और कॉलेजों में भेजा जा रहा है, ताकि वहीं पर छात्रों को पास वितरित किए जा सकें।
 
58 छात्राओं को मिले नि:शुल्क पास
अब तक नेहरू स्कूल एंड जूनियर कॉलेज (हिंगणा), गोपिकिसन बंग कॉलेज (देोली-पेंधरी), श्रीराम स्कूल (रामटेक), नबिरा जूनियर कॉलेज (कटोल), म्युनिसिपल स्कूल (कलमेश्वर), अशोक स्कूल (उमरड) और जनता जूनियर कॉलेज (मौदा) जैसे कई संस्थानों में पास वितरित किए जा चुके हैं। बुधवार को परिवहन विभाग की अधिकारी रंजू घोड़मारे व परिवहन नियंत्रक गणवीर ने स्वयं नेहरू स्कूल में पहुँचकर 58 छात्राओं को अहिल्याबाई होळकर योजना के तहत निःशुल्क पास प्रदान किए।