एशियन स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप 2025: भारत को तीन स्वर्ण! अनाहत और अभय सिंह का शानदार प्रदर्शन

    26-Jun-2025
Total Views |
- अनाहत-अभय की जोड़ी ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब

Asian Squash Doubles Championship(Image Source-Internet)  
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह ने एशियन स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप (Asian Squash Doubles Championship) 2025 में दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। कुआलालंपुर के अरीना एमास में आयोजित इस टूर्नामेंट में दोनों ने मिलकर मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में मलेशिया की अमीशनराज चंदरन और रेचेल अर्नोल्ड की जोड़ी को सीधे सेटों में 2-0 (11-9, 11-7) से हराया। 2023 के हांगझो एशियन गेम्स में भी दोनों ने साथ मिलकर कांस्य पदक जीता था।
 
अनाहत-जोशना बनीं महिला डबल्स की पहली भारतीय विजेता जोड़ी
17 वर्षीय अनाहत ने सीनियर खिलाड़ी जोषना चिनप्पा के साथ मिलकर महिला डबल्स में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय जोड़ी ने मलेशियाई खिलाड़ियों आइना अमानी और यी शिन यिंग को कड़े मुकाबले में 2-1 (8-11, 11-9, 11-10) से हराया। पहले गेम में हार के बावजूद अनाहत-जोषना की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब किसी भारतीय महिला जोड़ी ने एशियन स्क्वैश चैंपियनशिप में महिला डबल्स का खिताब जीता है।
 
पुरुष डबल्स में अभय-वेलावन की खिताबी रक्षा
पुरुष डबल्स के फाइनल में भारत के अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार ने पाकिस्तान की जोड़ी नूर ज़मां और नासिर इकबाल को हराकर खिताब बरकरार रखा। 88 मिनट चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 2-1 (9-11, 11-5, 11-5) से जीत दर्ज की। यह मुकाबला भारत-पाक के बीच की प्रतिद्वंद्विता को दर्शाने वाला एक रोमांचक मुकाबला रहा। वेलावन इससे पहले इसी महीने एकल वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं।