- पांचवें दिन भी छाया मातम
(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जहां रोमांचक खेल देखा गया, वहीं शोक के क्षणों ने भी सभी को भावुक कर दिया। मैच के पहले दिन खिलाड़ियों ने अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां बांधीं। तीसरे दिन पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर डेविड सिड लॉरेंस के निधन की खबर आई, जिसके बाद एक बार फिर खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में पांचवें दिन एक और दुखद समाचार ने पूरे क्रिकेट जगत को शोक में डुबो दिया।
पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का निधन
भारत के पूर्व अनुभवी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी का लंदन में निधन हो गया। वे 1980 के दशक में टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनरों में से एक रहे। दिलीप दोशी ने 1979 में 32 वर्ष की आयु में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने केवल 33 टेस्ट मैचों में 114 विकेट चटकाए। अपने 4 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 15 वनडे मैच भी खेले, जिनमें 22 विकेट लिए। उनके निधन पर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया।
रणजी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
दिलीप दोशी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल और सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 898 विकेट लिए, जिनमें 43 बार पारी में पांच विकेट शामिल हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उन्होंने 75 विकेट हासिल किए। वे उन गिने-चुने भारतीय गेंदबाजों में शामिल थे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में भी गहरी छाप छोड़ी।
मैच की स्थिति: इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य
हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। भारत की दूसरी पारी 364 रन पर सिमटी, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोए 21 रन बना चुकी है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर 471 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 465 रन बनाकर भारत को 6 रन की मामूली बढ़त दी।