अलकनंदा का बढ़ता जलस्तर! चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने की अपील

    22-Jun-2025
Total Views |
 
Alaknanda
 (Image Source-Internet)
चमोली :
चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अलकनंदा (Alaknanda) नदी के पास न जाएं, क्योंकि क्षेत्र में अचानक हुई वर्षा के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा, "महत्वपूर्ण सूचना: वर्तमान में मौसम अस्थिर है। श्री बदरीनाथ धाम में अचानक बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कृपया नदी के पास न जाएं। आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता है।"
 
 
 
हेलिकॉप्टर हादसे में सात लोगों की दुखद मृत्यु
इससे पहले 15 जून को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी। यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था, जब सुबह करीब 5:30 बजे वह एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों में पायलट कैप्टन राजबीर सिंह चौहान (जयपुर), बीकेटीसी प्रतिनिधि विक्रम रावत (रासी), उत्तर प्रदेश निवासी विनोद देवी व त्रिश्टी सिंह, गुजरात निवासी राजकुमार सुरेश जायसवाल, महाराष्ट्र की श्रद्धा राजकुमार जायसवाल व उनकी दो वर्षीय पुत्री काशी शामिल हैं।
 
जोखिमभरा बचाव कार्य: एसडीआरएफ और स्थानीय टीमों की तत्परता
हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कमांडर अर्पण यादव के नेतृत्व में तत्काल बचाव दल रवाना किया गया। दुर्घटनास्थल एक अत्यंत दुर्गम और घने जंगल में स्थित था, जहां एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें विषम मौसम में भी लगातार काम करती रहीं। मृतकों के शवों को बरामद कर सड़क मार्ग तक लाने का कार्य किया गया। बीकेटीसी के प्रवक्ता हरीश गौर ने बताया कि संगठन के कर्मचारी शोक में डूबे हुए हैं और सभी कार्यालयों में दिवंगत कर्मचारी विक्रम रावत को श्रद्धांजलि दी गई।
 
सुरक्षा समीक्षा और हेलीकॉप्टर सेवाओं में एहतियात
हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन सचिव, यूकाडा के सीईओ, गढ़वाल आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि इस हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जाएगी। साथ ही, चारधाम में हेलीकॉप्टर सेवाओं की आवृत्ति को अस्थायी रूप से कम कर दिया गया है और अतिरिक्त निगरानी व संचालन समीक्षा शुरू कर दी गई है।