(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंधु’ (Operation Sindhu) के तहत शनिवार रात एक और विशेष फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची। माशहद से आई इस फ्लाइट में 290 भारतीय नागरिक सवार थे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने जानकारी दी कि 21 जून 2025 की रात 11:30 बजे फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। अब तक कुल 1,117 भारतीयों को ऑपरेशन सिंधु के तहत सुरक्षित वापस लाया जा चुका है।
विद्यार्थियों ने साझा की डरावनी स्थिति, जताया आभार
ईरान की राजधानी तेहरान समेत कुछ हिस्सों में गंभीर हालात के चलते वहां फंसे छात्रों और नागरिकों ने राहत की सांस ली है। बिहार के सिवान से ताल्लुक रखने वाले तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र ने कहा, "मैं पिछले दो वर्षों से ईरान में पढ़ाई कर रहा हूं। वहां स्थिति बेहद चिंताजनक थी। सरकार और दूतावास के प्रयासों से सुरक्षित लौट पाया, इसके लिए आभार प्रकट करता हूं।"
मिसाइल हमलों की दहशत, एक हफ्ते तक रहे फंसे
कई छात्रों ने बताया कि वे लगातार मिसाइल हमलों की आशंका के बीच भयभीत थे। कश्मीर के मोमिन उश्ताक ने बताया, "वहां हालात अच्छे नहीं थे। सरकार और दूतावास की मदद से हम घर लौट पाए, इसके लिए खास धन्यवाद।" एक अन्य छात्र ने कहा, "हम वहां एक हफ्ते तक फंसे थे। गोलाबारी हो रही थी। अब वापस आकर सुकून महसूस हो रहा है।"
प्रधानमंत्री मोदी को जताया विशेष धन्यवाद
वापसी पर कई नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का हृदय से आभार जताया। परवीन ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद। हमारी सरकार ने हमारी रक्षा की।" इंदिरा कुमारी ने भी सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इससे पहले शनिवार शाम को माशहद से 310 भारतीयों को लेकर आई एक अन्य फ्लाइट 4:30 बजे दिल्ली पहुंची थी। इसी बीच, ईरान के इस्फ़हान प्रांत में स्थित एक परमाणु सुविधा पर इजरायली एयर स्ट्राइक की खबर भी सामने आई है, हालांकि IAEA ने स्पष्ट किया कि वहां कोई रेडियोलॉजिकल प्रभाव नहीं पड़ा।