कलमना अनाज बाजार में विवाद ने ली जान! चाकू मारकर युवक की हत्या

    22-Jun-2025
Total Views |
- आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

Murder(Image Source-Internet)  
नागपुर :
कलमना अनाज बाजार (Kalamna grain market) में शनिवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रवि पूनाराम वाघमारे (31) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि का आरोपी किशोर ठाकरे से बाजार में टहलने को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। गुस्से में आकर आरोपी ने रवि पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल रवि को उसका भाई देवराव और दोस्त नासिर खून से लथपथ हालत में पाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
 
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
घटना शनिवार रात करीब 9:48 बजे शेड नंबर 12 के पास सीमेंट रोड पर हुई, जो कलमना पुलिस स्टेशन से मात्र एक किलोमीटर दूर है। एफआईआर मृतक के बड़े भाई देवोराव ने दर्ज करवाई, जिसने बताया कि रवि ने खुद फोन कर बताया था कि उस पर हमला हुआ है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई अजय गार्जे के नेतृत्व में आरोपी की तलाश जारी है। डीसीपी जोन 5 निकेतन कदम, एसीपी विशाल क्षीरसागर, वरिष्ठ निरीक्षक प्रवीण काले और क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप बुआ ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने जनता से आरोपी के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है।