भारतीय दूतावास ने बर्लिन में झील पर मनाया योग दिवस! नौका पर योग सत्र बना आकर्षण का केंद्र

22 Jun 2025 20:16:43
 
Yoga Day
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
जर्मनी की राजधानी बर्लिन (Berlin) में भारतीय दूतावास और टैगोर सांस्कृतिक केंद्र ने 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को अनूठे अंदाज़ में मनाया। इस अवसर पर बर्लिन की सुरम्य वानसी झील पर नौकाओं पर योग सत्र आयोजित किया गया। नौकाओं पर सवार योग प्रेमियों और राजनयिकों ने झील की लहरों के बीच योगासनों का अभ्यास किया। यह विशेष आयोजन "योग फॉर वन अर्थ, योग फॉर वन हेल्थ" की थीम को एक अद्वितीय और प्रभावशाली रूप में दर्शाता है।
 
 
राजनयिकों और योग प्रेमियों की सहभागिता
इस सत्र का आयोजन भारतीय दूतावास और टैगोर सेंटर के सहयोग से हुआ, जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग जर्मनी के प्रशिक्षकों ने योग निर्देशित किया। कार्यक्रम में बर्लिन में तैनात विभिन्न देशों के राजनयिकों और स्थानीय योग प्रेमियों ने भाग लिया। नौका की धीमी लय के साथ योगासनों का प्रवाह और अंत में जल के मध्य ध्यान – इस पूरे अनुभव ने योग और प्रकृति के गहरे संबंध को उजागर किया।
 
विश्वभर में मनाया गया योग का पर्व
बर्लिन ही नहीं, बल्कि विश्व के अन्य हिस्सों में भी भारतीय मिशनों ने योग दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया। ढाका, श्रीलंका, रियाध, रूस और टोक्यो में भारतीय दूतावासों द्वारा योग दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष की थीम ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ यह संदेश देती है कि व्यक्ति का स्वास्थ्य और पृथ्वी की सेहत परस्पर जुड़े हुए हैं।
 
विशाखापट्टनम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम के समुद्री तट पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया। भारतीय नौसेना के जहाजों की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्यता प्रदान की। प्रधानमंत्री ने योग को एक ऐसी "सीमा-रहित विरासत" बताया जो सभी को स्वास्थ्य और समरसता के सूत्र में जोड़ती है। उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण के प्रयासों की सराहना की।
Powered By Sangraha 9.0