(Image Source-Internet)
नागपुर :
मानकापुर स्थित विभागीय क्रीडा संकुल में नागपुर महानगरपालिका और सिटी रेसलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री कुस्ती कप (CM Wrestling Cup) 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है। उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने भारत में कुस्ती की परंपरा और आज के बदलते स्वरूप की सराहना करते हुए कहा कि कुस्ती को और अधिक व्यावसायिक और आकर्षक बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।
सरकार देगी हरसंभव सहायता
मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि कुस्ती की प्राचीन परंपरा को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ते हुए हम इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय कोच की नियुक्ति, आधारभूत संरचना का विकास और कॉर्पोरेट सेक्टर व संस्थानों को जोड़ने की दिशा में पहल की जाएगी। खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं देने हेतु महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा, छोटा स्टेडियम निर्माण की मांग
इस अवसर पर विधायक संदीप जोशी ने आयोजन का प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री से नगर की भूमि पर एक लघु स्टेडियम के निर्माण की अनुमति मांगी। सांसद रामदास तडस और मंत्री अशिष जैस्वाल ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें नगर आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, आयोजक समिति के उपाध्यक्ष दयाराम भोतमांगे, भारतीय कुस्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारी शामिल थे।
अमित योग ग्रुप की आकर्षक प्रस्तुति
मुख्यमंत्री कुस्ती कप के उद्घाटन समारोह में अमित योग ग्रुप ने योग की दुर्लभ और कलात्मक मुद्राओं का मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। उनके द्वारा प्रस्तुत मानव आकृतियों ने भारतीय योग की विविधता और ताकत को मंच पर साकार किया।