ऑरेंज टायग्रेस ने विदर्भ महिला प्रो टी20 2025 खिताब पर जमाया कब्जा

18 Jun 2025 00:02:34
- नागपुर जामठा स्टेडियम में शानदार फाइनल मुकाबला
- ऑरेंज टाइग्रेस की दमदार बल्लेबाजी




नागपुर। विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, जामठा में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑरेंज टायग्रेस महिला टीम ने नागपुर टायटन्स महिला टीम को 16 रनों से हराकर विदर्भ महिला प्रो टी20 2025 का खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑरेंज टाइग्रेस की कप्तान दिशा कसाट और सयाली शिंदे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। सयाली शिंदे ने 12 रन बनाए जबकि दिशा कसाट ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली। मध्यक्रम में अंकिता सुधीर भोंगड़े ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 50 रन बनाए। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 136/7 का स्कोर खड़ा किया। नागपुर टायटन्स के लिए आरती बहनवाल और धारवी टेम्भुरे ने दो-दो विकेट चटकाए।








View this post on Instagram
















A post shared by Abhijeet Bharat News (@abhijeetbharat_)


नागपुर टायटन्स की कमजोर शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए नागपुर टायटन्स महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र 25 रन पर उनके 6 विकेट गिर गए। हालांकि आरती बहनवाल (26 रन) और धारवी तेम्भुरे (25 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर कुछ हद तक उम्मीद ज़िंदा रखीं। अंतिम ओवरों में मानसी बोरिकर ने 23 और गर्गी सुनील वणकर ने नाबाद 15 रन बनाए लेकिन टीम 20 ओवर में 120/9 रन ही बना सकी और 16 रनों से मुकाबला हार गई।

कोमल जानजाड की घातक गेंदबाजी
ऑरेंज टायग्रेस की ओर से कोमल जानजाड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा तृप्ति लोढ़े, जान्हवी रंगनाथन और अदिति पलंदूरकर ने एक-एक विकेट लिया। शेष विकेट रनआउट के रूप में मिले। इस जीत के साथ ऑरेंज टायग्रेस महिला टीम ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा साबित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

Powered By Sangraha 9.0