लंदन अंतिम संस्कार पर निकले नागपुर के परिवार की विमान हादसे में दर्दनाक मौत

13 Jun 2025 15:09:57
 
Nagpur family
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
लंदन में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा नागपुर (Nagpur) का एक परिवार अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे का शिकार हो गया। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश हो गई, उसमें नागपुर के कमदार-मोढा परिवार के तीन सदस्य – यशा कमदार (32), उनका डेढ़ साल का बेटा रुद्र मोढा और सास रक्षाबेन मोढा (58) सवार थे।
 
पिता ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे
यशा, जो मूल रूप से नागपुर की रहने वाली थी और पिछले चार सालों से अहमदाबाद में अपने ससुराल में रह रही थी, अपने बेटे और सास के साथ लंदन अपने ससुर किशोर मोढा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थीं। किशोर मोढा लंबे समय तक लंदन में रहने के बाद इलाज के लिए भारत लौटे थे और हाल ही में कैंसर से उनका निधन हो गया था। योजना के अनुसार, यशा, रुद्र और रक्षाबेन पहले लंदन पहुंचने वाले थे, जबकि यशा के पति कुछ दिनों बाद जुड़ने वाले थे।
 
नागपुर में मातम, परिजनों ने की पुष्टि
हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इन तीनों की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एयरलाइन की पैसेंजर लिस्ट में उनके नाम दर्ज हैं — यशा कमदार (क्रमांक 74), रक्षाबेन मोढा (क्रमांक 95) और रुद्र मोढा (क्रमांक 96)। जैसे ही यह खबर नागपुर पहुंची, यशा के माता-पिता समृद्धि एक्सप्रेस-वे से तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। यशा के पड़ोसी मनोज चाफले ने उन्हें एक मिलनसार और हंसमुख महिला बताया जो शादी के बाद भी अपने मायके से जुड़े रहीं। हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
Powered By Sangraha 9.0