नागपुर में बनेगा महाराष्ट्र का पहला 'हेलिकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट'

13 Jun 2025 19:34:38
 
helicopter manufacturing plant
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को एक नई उड़ान देने के लिए मैक्स एयरोस्पेस एंड एविएशन के साथ एक अहम समझौता (MoU) किया है। इस करार के तहत नागपुर में 8,000 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक हेलिकॉप्टर निर्माण संयंत्र (Manufacturing Plant) स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना आठ वर्षों की अवधि में पूरी की जाएगी और अनुमान है कि इससे लगभग 2,000 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और उत्पादन वर्ष 2026 से शुरू होने की संभावना है। नागपुर में हुए इस करार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में अंतिम रूप दिया गया, जिससे राज्य सरकार की इस परियोजना के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।
 
रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
यह हेलिकॉप्टर फैक्ट्री न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के लिए रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। यह भारत का पहला ऐसा प्लांट होगा जो विशेष रूप से हेलिकॉप्टर निर्माण के लिए समर्पित होगा और इसे रोटरी-विंग विमानों के लिए एक 'Centre of Excellence' के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें उन्नत स्तर की कस्टमाइजेशन, इंटीग्रेशन और फ्लाइट टेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। संयंत्र की स्थिति नागपुर एयरपोर्ट के पास होने के कारण यह मौजूदा लॉजिस्टिक नेटवर्क और इन्फ्रास्ट्रक्चर का भरपूर लाभ उठाएगा। यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को गति देने के साथ-साथ भारत को रक्षा उत्पादन में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
Powered By Sangraha 9.0