(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
ईरान (Iran) ने इज़राइल पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए हैं। इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने जानकारी दी कि ये ड्रोन अगले 1 से 2 घंटे में इज़राइल की सीमा में पहुंच सकते हैं। फिलहाल ये ड्रोन इराक और जॉर्डन की हवाई सीमा में उड़ रहे हैं। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में सायरन बजने शुरू हो गए हैं। 'टाइम्स ऑफ इजरायल' के अनुसार, IDF को आशंका है कि ईरान जल्द ही मिसाइलों से बड़ा हमला कर सकता है। इससे पहले सुबह इजरायल ने ईरान पर 200 फाइटर जेट्स से हमला किया था, जिसमें तेहरान के आसपास स्थित छह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से चार में परमाणु बेस भी थे।
ईरानी IRGC कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत
ईरानी सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस्राइली हमले में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी मारे गए हैं। अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, दो प्रमुख ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरानी और फरदौन अब्बासी भी इस हमले में मारे गए। इज़राइल का दावा है कि ईरानी आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए हैं। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि "हमारी सेना इजराइल को सजा दिए बिना नहीं छोड़ेगी।"
IDF का दावा - कोई ड्रोन इजराइली सीमा में नहीं पहुंचा
इजराइली सेना का कहना है कि उसने ईरान के कम से कम 100 ड्रोन हमलों को रोका है। IDF के अनुसार, उसके फाइटर जेट्स ने सभी ड्रोन को इज़राइल की सीमा में पहुंचने से पहले ही मार गिराया है। हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इज़राइली होम फ्रंट कमांड ने लोगों को बम शेल्टर के पास रहने की जरूरत नहीं बताते हुए नई गाइडलाइन जारी की है, हालांकि जनसभाओं पर रोक अभी भी लागू है।
इज़राइल ने बनाई थी गुप्त ड्रोन बेस, एयरलाइनों ने खाली किए सभी विमान
टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इस पूरे हमले की योजना इजरायली सेना और खुफिया एजेंसी मोसाद ने मिलकर बनाई थी। इसके तहत मोसाद एजेंटों ने तेहरान के पास एक गुप्त ड्रोन बेस तैयार किया और रातों रात ड्रोन हमले के लिए हथियार ईरान पहुंचाए। इन हथियारों की मदद से ईरान की एयर डिफेंस सिस्टम को खत्म किया गया, जिससे इजरायल फाइटर जेट्स बिना किसी रुकावट के ईरान में दाखिल होकर हमला कर सके। वहीं दूसरी ओर, संभावित ईरानी जवाबी कार्रवाई को देखते हुए इजरायल एयरलाइंस एल अल और आर्किया ने अपने सभी विमान देश से बाहर भेज दिए हैं। तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट से कई विमान यूरोप और साइप्रस के लिए रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।