एयर इंडिया विमान हादसा : जांच में अहम सबूत, ATS ने मलबे से बरामद किया DVR

13 Jun 2025 16:41:33
 
ATS
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के मलबे से गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। ATS के एक अधिकारी ने बताया, "यह DVR है, जिसे हमने मलबे से बरामद किया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम जल्द यहां पहुंचेगी।" DVR विमान में लगे कैमरों से वीडियो फुटेज रिकॉर्ड करता है और सुरक्षा, प्रशिक्षण और जांच में अहम भूमिका निभाता है। यह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) से अलग होता है, जो क्रमशः विमान के तकनीकी आंकड़े और ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं।
 
समीक्षा बैठक में अहम फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और हादसे की पूरी जानकारी ली। इससे पहले उन्होंने दुर्घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “आज अहमदाबाद में हादसे की जगह का दौरा किया। यह दृश्य बेहद दुखद है। अधिकारी और टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हैं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।”
 
अब तक 1000 टेस्ट पूरे
हादसे में मारे गए यात्रियों की पहचान के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात कर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। शाह ने बताया कि विमान में लगभग 1.25 लाख लीटर ईंधन होने के कारण आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि किसी को बचाने की कोई संभावना नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की अंतिम संख्या आधिकारिक तौर पर डीएनए जांच के बाद ही घोषित की जाएगी। अब तक लगभग 1000 डीएनए टेस्ट किए जा चुके हैं।
Powered By Sangraha 9.0