एयर इंडिया विमान हादसा : एक्टर विक्रांत मैसी के पारिवारिक मित्र क्लाइव कुंदर की मौत

    13-Jun-2025
Total Views |
 
Air India plane crash Actor Vikrant Massey
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद हादसे में अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के पारिवारिक मित्र और सह-पायलट क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई। इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए विक्रांत ने शोक जताते हुए लिखा, "आज अहमदाबाद में हुए इस बेहद दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के लिए मेरा दिल टूट गया है। यह और भी ज्यादा दुखद है क्योंकि मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे।" उन्होंने आगे लिखा, "भगवान आपको और आपके परिवार को शक्ति दे अंकल, और उन सभी को जिन्होंने अपनों को खोया है।"

Air India plane crash Actor Vikrant Massey
 
लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर क्षेत्र के एक सरकारी अस्पताल के हॉस्टल पर गिर गया और आग की लपटों में तब्दील हो गया। इस हादसे में 265 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन मेडिकल छात्र भी शामिल हैं।
 
अनुभवी क्रू के बावजूद नहीं टली दुर्घटना, जांच शुरू
फ्लाइट AI171 के फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव था। विमान के मुख्य पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल थे, जो एक लाइन ट्रेनिंग कैप्टन थे और 8,200 घंटे से अधिक की उड़ानें पूरी कर चुके थे। हादसे से कुछ देर पहले विमान ने “मेडे” कॉल किया था, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस दुर्घटना की जांच के लिए DGCA और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है।