ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर

    08-May-2025
Total Views |
 
Rauf Azhar
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) में कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी रऊफ अज़हर मारा गया। रऊफ, जैश प्रमुख मसूद अज़हर का भाई था और भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का साजिशकर्ता भी रहा है। बुधवार सुबह किए गए इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था और बाद में उसकी मौत हो गई।
 
मसूद अजहर को हुआ बड़ा निजी नुकसान
हमले में मसूद अजहर के 10 परिजनों और 4 करीबी साथियों की भी मौत हुई है। एक बयान में अज़हर ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बहन और उसके पति, एक भतीजे और उसकी पत्नी, एक भांजी और परिवार के पांच बच्चों को खो दिया। इसके अलावा, उसके करीबी सहयोगी और उसकी मां समेत दो अन्य नजदीकी लोगों की भी मौत की पुष्टि हुई है। अजहर ने इस हमले को "निर्दयता की हद" बताया और कहा कि अब "दया की कोई उम्मीद न रखी जाए"।
 
 
पूंछ सीमा पर भीषण गोलाबारी
ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में भारी गोलाबारी की गई, जिसमें 15 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि "हमारे समुदाय को भारी नुकसान हुआ है।" सीमा पर बसे गांवों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।