पाकिस्तान की ओर से मिसाइल हमला, भारत की एयर डिफेंस ने आठ मिसाइलें की नाकाम

08 May 2025 22:51:11
 
India air defense
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया इलाकों की ओर आठ मिसाइलें दागीं जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने सफलतापूर्वक बीच में ही रोक लिया। रक्षा सूत्रों के अनुसार यह हमला हमास की तर्ज़ पर किया गया, जैसा कि हाल ही में इज़रायल पर हुआ था। पाकिस्तान की सेना आतंकवादी संगठन की तरह व्यवहार कर रही है। इससे पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आईएसआई और हमास की मुलाकात भी हुई थी। जम्मू और उदयपुर में पाकिस्तानी ड्रोन भी भारतीय डिफेंस सिस्टम द्वारा मार गिराए गए।
 
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया सटीक जवाब
पाकिस्तान की ओर से 22 अप्रैल को हुई मूल भड़काऊ कार्रवाई के जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधा। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि भारत की कार्रवाई नियंत्रित, सटीक और मापी गई है, जिसमें केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी तरह की वृद्धि नहीं चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान अपनी हरकतें नहीं रोकता है तो हर कदम का करारा जवाब दिया जाएगा। सरकार ने सभी दलों को जानकारी दी है कि इन सटीक हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।
 
पाकिस्तान का व्यापक हमला और भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 7 मई की रात को पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, भुज समेत कई शहर शामिल थे। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को विफल किया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुँचाया, जिसमें लाहौर स्थित एक प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तान ने एलओसी पर भारी गोलीबारी की, जिसमें 16 नागरिकों की जान गई। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए साफ किया कि शांति तभी संभव है जब पाकिस्तान उकसावे से बाज आए।
Powered By Sangraha 9.0