Operation Sindoor के चलते टला डिजिटल पेमेंट विरोध!

08 May 2025 19:49:41
- पेट्रोल पंप संचालकों का निर्णय

Digital payment(Image Source : Internet) 
नागपुर।
जिले के पेट्रोल पंप संचालकों ने 10 मई से डिजिटल पेमेंट (Digital payment) स्वीकार न करने के अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। इस विरोध की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं, लेकिन मंगलवार रात हुए हवाई हमले के बाद पेट्रोल डीलर्स ने आंदोलन फिलहाल रोकने का फैसला किया।
 
राष्ट्रहित को प्राथमिकता
ऑल महाराष्ट्र पेट्रोल डीलर्स फेडरेशन (FAMPEDA) के अध्यक्ष अंतिम गुप्ता ने कहा कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। कई राज्यों में मॉक ड्रिल्स चल रही हैं। ऐसे समय में डीलर्स ने सरकार और सेना के साथ खड़े होने को प्राथमिकता दी है।"
 
भविष्य की रणनीति परिस्थितियों पर निर्भर
पेट्रोल पंप संचालकों का यह आंदोलन डिजिटल ट्रांजेक्शन फीस सहित अन्य मुद्दों को लेकर था, लेकिन मौजूदा हालात में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इस सोच के साथ इसे टाल दिया गया है। FAMPEDA ने कहा कि आगे की कार्रवाई देश की स्थिति पर निर्भर करेगी, लेकिन संगठन पेट्रोल डीलर्स के हितों की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानेगा।
Powered By Sangraha 9.0