(Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
बिहार के कटिहार जिले में एक अनोखा नामकरण किया गया है। एक नवजात बच्ची का नाम ‘सिंदूरी’ (Sindoori) रखा गया है। उसे यह नाम भारतीय सेना द्वारा 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दिन जन्म लेने पर दिया गया है। यह बच्ची बुधवार सुबह 9 बजे एक निजी नर्सिंग होम में पैदा हुई। परिवारवालों ने बताया कि बच्ची के नाम के पीछे देशभक्ति की भावना है।
परिवार को है गर्व
बच्ची के नाना, कुंदन मंडल ने कहा, 'हमारी बेटी 7 मई को पैदा हुई, जिस दिन भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया। इसलिए हमने उसका नाम सिंदूरी रखा। यह नाम हमेशा हमें उस वीरता की याद दिलाएगा जो भारतीय सेना ने दिखाई।' उन्होंने आगे कहा कि पूरा परिवार इस नाम से बेहद खुश है और उन्हें गर्व है कि यह नाम अब ऐतिहासिक बन गया है।
देशप्रेम से जुड़ा नाम रखने की परंपरा
भारत में महत्वपूर्ण घटनाओं के आधार पर बच्चों के नाम रखने की परंपरा पहले भी देखी गई है। कोविड-19 महामारी के दौरान, छत्तीसगढ़ के एक दंपति ने अपने जुड़वा बच्चों का नाम ‘कोरोना’ और ‘कोविड’ रखा था, वहीं मध्य प्रदेश में एक बच्चे का नाम ‘लॉकडाउन यादव’ रखा गया था। अब सिंदूरी भी इसी श्रेणी में एक नया और देशभक्ति से जुड़ा नाम बन गई है।