Nagpur Crime : शक बना जानलेवा! प्रेमिका की लोहे की रॉड से हत्या

08 May 2025 20:08:22
 
murder
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
दाभा इलाके में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 26 वर्षीय युवक ने अपनी 34 वर्षीय प्रेमिका की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी और से संबंध है। यह मामला गिट्टी खदान पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।
 
कार्यालय में हमला, गंभीर चोटें
पुलिस के अनुसार, आरोपी अक्षय डेटे ने अपनी प्रेमिका को उसके कार्यस्थल पर किसी अन्य पुरुष से बात करते देखा, जिससे वह बुरी तरह भड़क गया। गुस्से में आकर उसने पुनम पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। पुनम एक बिल्डर के ऑफिस में काम करती थीं। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें मयो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई।
 
तीन साल पुरा रिश्ता, हाल ही में बढ़ी दूरियां
पुलिस जांच में सामने आया है कि पुनम और अक्षय के बीच तीन साल से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल के दिनों में पुनम उससे दूरी बना रही थीं। कोविड महामारी के दौरान पति की मृत्यु के बाद पुनम अकेले अपनी 11 वर्षीय बेटी की परवरिश कर रही थीं। वह वाडी इलाके में रहती थीं, जो अक्षय के घर के पास ही है, जिससे आरोपी को उसकी गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होती थी। पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है।
Powered By Sangraha 9.0