शाहरुख खान का Met Gala 2025 में धमाकेदार डेब्यू

06 May 2025 12:23:12
 
Shahrukh Khan
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट, मेट गाला 2025, में अपना शानदार डेब्यू किया। 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' थीम पर आधारित इस समारोह में शाहरुख खान का ऑल-ब्लैक लुक हर किसी का ध्यान खींच गया। उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई एक फ्लोर-लेंथ ब्लैक ट्रेंच कोट पहनी थी, जो एक अनबटन शर्ट के ऊपर लेयर की गई थी।
 
ज्वेलरी, पोज और स्टाइल से लूटी महफिल
शाहरुख ने अपने लुक को भारी-भरकम और आकर्षक ज्वेलरी से सजाया था। जिसमें चोकर चेन, डायमंड-स्टडेड पेंडेंट्स (जिन पर "K" और "SRK" लिखा था), और कई भव्य रिंग्स शामिल थीं। उनकी टाइगर हेड वाली वॉकिंग स्टिक ने उनके रॉयल अंदाज में चार चांद लगा दिए। ब्लू कारपेट पर उन्होंने अपने फैंस को मुस्कान और सिग्नेचर पोज के साथ खुश किया।
 
मेट गाला में पुरुष फैशन की पहली पंक्ति में शाहरुख़
इस वर्ष का मेट गाला खासतौर पर पुरुष फैशन पर केंद्रित था। पिछले दो दशकों में पहली बार ऐसा हुआ है। "Tailored for You" ड्रेस कोड के अंतर्गत, फैशन और संस्कृति को लेकर एक ऐतिहासिक चर्चा की गई, जिसमें 18वीं सदी से लेकर आज तक के ब्लैक स्टाइल और डैंडीज़्म को प्रदर्शित किया गया। इस प्रतिष्ठित समारोह के को-चेयर थे फारेल विलियम्स, कोलमैन डोमिंगो, लुईस हैमिल्टन, एसेप रॉकी और अन्ना विंटोर, जबकि बास्केटबॉल लीजेंड लेब्रोन जेम्स को ऑनरेरी को-चेयर बनाया गया।
Powered By Sangraha 9.0