मेडिकल चौक पर ट्रैफिक का कहर, एम्बुलेंस और यात्री तीन घंटे फंसे

    30-May-2025
Total Views |
 
Traffic havoc at Medical Chowk
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
गुरुवार शाम मेडिकल चौक (Medical Chowk) पर तीन घंटे तक भयंकर ट्रैफिक जाम ने शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी। शाम 5 बजे से 8 बजे तक यह व्यस्त चौराहा पूरी तरह जाम हो गया। इस दौरान 10 से 12 एम्बुलेंस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश में जाम में फंसी रहीं। पास ही स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) जाने वाले इन एम्बुलेंसों के लिए यह जाम जानलेवा साबित हो सकता था। इसके अलावा 25 से ज्यादा निजी लंबी दूरी की बसें और सैकड़ों चार व दोपहिया वाहन भी ट्रैफिक में फंसे रहे।

ट्रैफिक पुलिस नदारद, हालात बिगड़े
चौंकाने वाली बात यह रही कि लगभग दो घंटे तक कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। जब तक पुलिस पहुंची, हालात पूरी तरह से बेकाबू हो चुके थे। लोगों की नाराजगी बढ़ने लगी, जगह-जगह बहसें और बहसबाजी शुरू हो गई। एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं इस भीड़ में फंसी रहीं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
 
हर दिन की समस्या बन गया है मेडिकल चौक का जाम
मेडिकल चौक, जो GMCH जैसे प्रमुख अस्पताल के पास स्थित है, आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। यह चौराहा छह मुख्य सड़कों को जोड़ता है और यहां नियमित रूप से जाम की स्थिति बनती है। गुरुवार का जाम सिर्फ मेडिकल चौक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रेशीमबाग से बैद्यनाथ चौक और अशोक चौक तक की सड़कें भी बुरी तरह प्रभावित हुईं। यह स्थिति दर्शाती है कि शहर में ट्रैफिक प्रबंधन को दुरुस्त करने की सख्त जरूरत है।