"अगर राहुल गांधी पीएम होते तो PoK वापस ले लिया होता": तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी

    30-May-2025
Total Views |
- मोदी सरकार पर सीएम रेवंत रेड्डी का हमला

Revanth Reddy on Rahul Gandhi(Image Source-Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने हैदराबाद के निजामपेट में आयोजित कांग्रेस की ‘जय हिंद यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सर्जिकल स्ट्राइक से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, तो हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद युद्धविराम की घोषणा से पहले राजनीतिक दलों से सलाह क्यों नहीं ली गई। उन्होंने पूछा, “युद्धविराम से पहले सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाई गई?”
 
राहुल गांधी को बताया देश का भविष्य
रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी को देश का भविष्य बताया और कहा कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते, तो वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में मिला लेते। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, "राहुल गांधी इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर पाक को दो टुकड़ों में बांट देते और PoK वापस ले लेते।" उन्होंने पीएम मोदी को "एक्सपायर्ड रुपया" और "1000 रुपये का अमान्य नोट" कहकर तंज भी कसा।
 
मोदी सरकार पर राफेल मुद्दे को लेकर निशाना
रेड्डी ने राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने राफेल जेट को मार गिराया है, लेकिन सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि कितने राफेल विमान गिराए गए हैं और उनसे जुड़े सौदे में किन-किन लोगों को फायदा पहुंचाया गया?”
 
कांग्रेस की देशभक्ति पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और गांधी परिवार के बलिदानों की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा देश के लिए खड़ी रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि तब तक चैन से न बैठें जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री न बन जाएं। उन्होंने भाजपा की हालिया तिरंगा रैली पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की ‘जय हिंद यात्रा’ का उद्देश्य भारतीय सैनिकों में आत्मविश्वास बहाल करना है जिसे बीजेपी की नीतियों से ठेस पहुंची है।