(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर सवार होकर पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी ताकत से मोर्चा संभाला होता, तो पाकिस्तान का हाल 1971 से भी बुरा होता। उन्होंने कहा, “1971 में जब नौसेना ने मोर्चा संभाला, पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया। यदि ऑपरेशन सिंदूर में नौसेना सक्रिय होती, तो पाकिस्तान चार हिस्सों में बंट सकता था।”
ऑपरेशन सिंदूर में नौसेना की चुपचाप लेकिन निर्णायक भूमिका
राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय नौसेना ने बिना गोली चलाए पाकिस्तान की सेना को जकड़कर रखा। उन्होंने कहा, "आपकी तैनाती, समुद्री चेतावनी और रणनीतिक क्षमता ने पाकिस्तान की नौसेना को उनके बंदरगाहों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दी।" उन्होंने इसे नौसेना की "ग्लोरियस भूमिका" बताया।
आतंकी हमले के 96 घंटे में मिसाइल हमले और युद्धक तैयारी
सिंह ने यह भी बताया कि आतंकवादी हमले के 96 घंटे के भीतर भारतीय नौसेना की वेस्टर्न फ्लीट ने सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और टॉरपीडो दागे। इन कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को रक्षात्मक मुद्रा में ला दिया और भारत की युद्धक क्षमता का प्रदर्शन किया।
INS विक्रांत की मौजूदगी से ही दुश्मन सहम गया
रक्षा मंत्री ने INS विक्रांत और उसके कैरियर बैटल ग्रुप की तैनाती को भारत की ताकत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "आपकी तैयारी ही पाकिस्तान के लिए काफी थी। आपको कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं पड़ी, सिर्फ आपकी मौजूदगी और तैयारी से ही पाकिस्तान डर गया।"
भविष्य की चेतावनी: 'अगली बार नौसेना भी एक्शन में होगी'
राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान भविष्य में कोई दुस्साहस करता है तो इस बार भारतीय नौसेना भी पूरी ताकत से कार्रवाई करेगी। उन्होंने नौसेना को सतर्क रहते हुए कहा, "जो अब तक हुआ वह तो केवल वॉर्मअप था। अगली बार नौसेना भी पूरी शक्ति से उतरेगी और फिर क्या होगा, यह भगवान ही जाने।"
INS विक्रांत: आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक
INS विक्रांत 2022 में नौसेना में शामिल हुआ था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसकी भूमिका अहम रही। इस युद्धपोत पर तैनात MiG-29K लड़ाकू विमान और निगरानी हेलीकॉप्टरों ने समुद्री क्षेत्र में भारत की सर्वोच्चता सुनिश्चित की। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विक्रांत को जल्द ही राफेल मरीन फाइटर जेट्स से लैस किया जाएगा, जिससे इसकी मारक क्षमता और भी बढ़ेगी।