माओवादी हिंसा जल्द होगी समाप्त: प्रधानमंत्री मोदी

30 May 2025 20:50:32
- नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई

PM Modi(Image Source-Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि माओवादी हिंसा (Maoist violence) को पूरी तरह समाप्त होने में अब ज्यादा समय नहीं बचेगा। शुक्रवार को बिहार के करकट में 48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए उन्होंने यह बात कही। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की नक्सलवाद और "रेड टेरर" के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक करार देते हुए कहा कि अब देश नक्सल मुक्त होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
 
बिहार ने देखा है बदलाव
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के लोग इस परिवर्तन के गवाह हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब सासाराम और उसके आसपास के जिले नक्सल हिंसा से प्रभावित थे, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नक्सलवाद फैलाने वालों को डॉ. भीमराव अंबेडकर में विश्वास नहीं था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कठिन परिस्थितियों में भी बिहार में विकास का कार्य किया।
 
2014 के बाद बदली तस्वीर
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले देश के 75 से अधिक जिले नक्सल प्रभावित थे, जो अब घटकर केवल 18 रह गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि बहुत जल्द देश माओवादी हिंसा से पूरी तरह मुक्त होगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है।
 
इंफ्रास्ट्रक्चर में हुआ बड़ा सुधार
नीतीश कुमार की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "जंगल राज" के खात्मे के बाद बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टूटी हुई सड़कों, खराब रेलवे व्यवस्था और सीमित हवाई संपर्क का दौर अब इतिहास बन चुका है। बिहार में चार लेन की सड़कों और बड़े-बड़े पुलों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुई बड़ी कार्रवाई का जिक्र किया, जिसमें शीर्ष नक्सली नेता बासवराजु समेत 27 नक्सली मारे गए थे।
Powered By Sangraha 9.0