NEET-UG 2025 से पहले राज्य सरकार सतर्क! परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े इंतजाम

03 May 2025 23:03:03
 
alert before NEET UG
 (Image Source : Internet)
नई दिल्ली।
NEET-UG (NEET UG) 2025 परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को कहा कि परीक्षा की सुरक्षित और निष्पक्ष आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही देशभर की राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह सख्ती पिछले साल की NEET-UG 2024 की गड़बड़ियों के मद्देनजर बरती जा रही है, जब पेपर लीक, अतिरिक्त अंक देने और कोर्ट में मामले चलने जैसी घटनाएं सामने आई थीं, जिससे देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे।
 
पुलिस सुरक्षा में प्रश्नपत्र की ढुलाई, CCTV से निगरानी
इस बार परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई सुरक्षा उपाय किए गए हैं। प्रश्नपत्र और OMR शीट्स को पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाया जाएगा। उम्मीदवारों की जिला पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी। केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और कुछ राज्यों ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की मांग भी की है। कोचिंग संस्थानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि संगठित नकल गिरोहों को रोका जा सके।
 
झूठी जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर निगरानी
NTA ने फर्जी सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। एजेंसी ने बताया कि 'सस्पिशियस क्लेम्स पोर्टल' पर मिली शिकायतों के आधार पर गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। अब तक 165 से अधिक टेलीग्राम चैनलों और 32 इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। गुजरात और ओडिशा में ऐसे मामलों में पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है।
 
NTA की अपील: अफवाहों से बचें, सिर्फ आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें
NTA ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या धोखाधड़ी से सावधान रहें और केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त सूचना पर ही भरोसा करें। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि किसी को गुमराह करना, मेडिकल सीट का झूठा वादा करना या अन्य अनुचित साधनों का सहारा लेना 'पब्लिक एग्जामिनेशन (अनफेयर मीन्स की रोकथाम) अधिनियम' के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें सख्त सज़ा का प्रावधान है।
Powered By Sangraha 9.0