कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा - फारूक अब्दुल्ला

    03-May-2025
Total Views |
 
Farooq Abdullah
 (Image Source : Internet)
श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने शनिवार को पहलगाम में पर्यटकों से मुलाकात की और कहा कि "कश्मीर था, है और हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।" उन्होंने यह टिप्पणी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दी, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी। अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकियों की मंशा डर फैलाने की थी, लेकिन "पर्यटक डरे नहीं हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि आतंक फैलाने वालों को हार मिली है।"
 
35 साल से आतंकवाद झेल रहे हैं
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि कश्मीर के लोग अब आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं और देश को प्रगति की राह पर आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि "एक दिन हम महाशक्ति बनेंगे।" अब्दुल्ला ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। "अगर हम भुट्टो की बातों में उलझे रहे, तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे," उन्होंने कहा।
 
भारत ने पाकिस्तान से व्यापार पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
केंद्र सरकार ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर पाकिस्तान से सभी प्रकार के आयात और पारगमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला विदेश व्यापार (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1992 के तहत लिया गया है। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया गया है।
 
कूटनीतिक संबंधों में कटौती, सिंधु जल संधि पर भी रोक
हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इसमें अटारी पर एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना, पाक नागरिकों के लिए सार्क वीज़ा छूट योजना निलंबित करना, 40 घंटे में वापसी का आदेश देना और दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या घटाना शामिल है। भारत ने 1960 में हुई सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया है।