पीएम के बयान पर ममता का पलटवार! कहा, '...जैसे हर महिला के पति वही हो'

29 May 2025 23:01:15

Banerjee retort to PM Modi(Image Source- Internet) 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दिए गए बयानों पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस लहजे में बात कर रहे हैं, वह किसी लोकतांत्रिक नेता की भाषा नहीं बल्कि एक पार्टी प्रचारक जैसी है। ममता ने तंज कसते हुए कहा, “पीएम ऐसे बोल रहे हैं जैसे हर महिला के पति वही हो। मोदी सरकार अब घर-घर सिंदूर पहुंचाने की बात कर रही है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनीतिकरण का आरोप
ममता बनर्जी ने सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना तो की, लेकिन साथ ही केंद्र सरकार पर इसका राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई का राजनीतिकरण कर भाजपा सिर्फ चुनावी लाभ लेने की कोशिश कर रही है। ममता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हम अपने सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हैं, लेकिन इसे वोट की मशीन मत बनाइए।”
भाजपा ने किया ममता के बयान का विरोध
ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि यह बयान भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री का अपमान है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर भी राजनीति करने से नहीं चूक रहीं और इस तरह के बयान से जवानों के मनोबल पर असर पड़ सकता है।
Powered By Sangraha 9.0