- यशोधरा नगर की घटना से इलाके में शोक की लहर
(Image Source-Internet)
नागपुर।
यशोधरा नगर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शनिवार 25 मई की शाम करीब 5 बजे जय भीम चौक, यादव नगर निवासी शीला आकाश चव्हाण अपने घर में कूलर चालू करने का प्रयास कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक करंट लग गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।
परिजन तुरंत उन्हें मदन अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेयो अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यशोधरा नगर पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।