शालार्थ घोटाला : एसआईटी ने की 500 से अधिक फर्जी नियुक्तियों की पुष्टि

    26-May-2025
Total Views |
 
School scam
 (Image Source-Internet)
नागपुर :
पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने शालार्थ पोर्टल से जुड़े भर्ती घोटाले में बड़ी सफलता हासिल की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि अब तक की जांच में 622 में से केवल 75 शिक्षक ही वैध प्रक्रिया से नियुक्त पाए गए हैं, जबकि शेष 547 शिक्षक फर्जी शालार्थ आईडी के माध्यम से नियुक्त किए गए। हर एक फर्जी नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से 20 से 30 लाख रुपये वसूले गए, जिससे घोटाले की कुल राशि 100 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। जांच टीम की प्रमुख, सहायक पुलिस आयुक्त सुनीता देशमुख ने कहा कि पहले जांच का फोकस शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों पर था, लेकिन अब यह शिक्षकों और अन्य अधिकारियों तक बढ़ा दिया गया है।
 
डिप्टी डायरेक्टर वंजारी के घर छापेमारी
एसआईटी ने रविवार को शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर चिंतामन वंजारी के नागपुर और यवतमाल स्थित घरों पर छापेमारी की। वंजारी वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं और उनके कार्यकाल में 281 फर्जी शालार्थ आईडी बनाकर वेतन निकासी के दस्तावेज मिले हैं। वंजारी के अलावा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर उल्हास नारड, सुरज नाईक, भरत धवले और दूधालखर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी डायरेक्टर वैशाली जमदार ने भी कई अन्य अधिकारियों के नाम उजागर किए हैं, जिनकी जांच अब शुरू हो चुकी है। यह घोटाला महाराष्ट्र के शिक्षा क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला बताया जा रहा है।