(ImageSource-Internet)
नागपुर।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा लिखित पुस्तक ‘संघातील मानवी व्यवस्थापन’ का विमोचन 30 मई को शाम 6 बजे नागपुर के वनामती सभागार, वीआईपी रोड पर किया जाएगा। इस आयोजन का आयोजन राजहंस पब्लिकेशन और मंथन व्यासपीठ द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर और वरिष्ठ संपादक विवेक घळसासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्वयं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे।
आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर विशेष योगदान
यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, और इस अवसर पर गडकरी ने इस पुस्तक के माध्यम से संघ की मानव संसाधन प्रबंधन पद्धति तथा संगठन के प्रबंधन के अनुभव साझा किए हैं। पुस्तक में उन्होंने बताया है कि कैसे संघ वर्षों से अपने कार्यकर्ताओं का कुशलतापूर्वक संचालन करता आया है। राजहंस पब्लिकेशन और मंथन व्यासपीठ की ओर से नरेश साबजीवाले ने नागपुर वासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।