वीसीए ने की VPTL 2025 के टीमों की घोषणा! 5 जून से जामठा में क्रिकेट की हलचल

    25-May-2025
Total Views |
- महिलाओं को भी मिला बड़ा मंच
- विदर्भ बना क्रिकेट का नया हॉटस्पॉट

VPTL 
नागपुर।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने शनिवार को विदर्भ प्रीमियर टी20 लीग (VPTL) के पहले संस्करण के लिए अंतिम टीमों की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 5 जून से 15 जून तक नागपुर के जामठा स्थित विश्वस्तरीय वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
वीसीए रिक्रिएशन क्लब में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में छह फ्रेंचाइजी टीमों को 16-16 खिलाड़ियों की स्क्वाड और सहयोगी स्टाफ की सूची सौंपी गई। वीसीए की सीनियर सिलेक्शन कमेटी द्वारा पहले से चयनित इन टीमों को संतुलित और प्रतिस्पर्धी बनाए रखने का प्रयास किया गया है।
 
घरेलू क्रिकेट ढांचे को मजबूत करना उद्देश्य
इस टूर्नामेंट में पुरुषों की छह और महिलाओं की तीन फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल किया गया है, जिसमें विदर्भ क्षेत्र के उभरते क्रिकेटरों, स्थानीय सितारों और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। यह लीग घरेलू क्रिकेट ढांचे को मजबूत करने और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का उद्देश्य रखती है।
 
पुरुषों की छह टीमें और उनकी फ्रेंचाइजी इस प्रकार हैं:
नेको मास्टर ब्लास्टर – Neco Group
ऑरेंज टाइगर्स – Abhijit Realtors & Infraventures Pvt. Ltd
नागपुर टाइटंस – Sanvijay Group
भारत रेंजर्स – Rohit Iron & Steel (India) Pvt. Ltd
नागपुर हीरोज – Lily Infraventure
पगारिया स्ट्राइकर्स – Pagariya Group
 
महिलाओं की तीन फ्रेंचाइजी टीमें हैं:
नेको मास्टर ब्लास्टर
ऑरेंज टाइग्रेसेज
नागपुर टाइटंस
 
युवाओं के लिए बड़ा मंच
टीमों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें पहले फ्रेंचाइजी द्वारा टीम चयन का क्रम तय किया गया और फिर ‘बेल’ उठाकर उन्हें पूर्व-निर्धारित टीमों से जोड़ा गया। VPTL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन वैद्य ने कहा, “विदर्भ प्रीमियर टी20 लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि क्षेत्रीय क्रिकेट का उत्सव है। यह युवाओं के लिए चमकने का एक बड़ा मंच है।” उन्होंने फ्रेंचाइजी और वीसीए के बीच दीर्घकालिक साझेदारी की जरूरत पर बल दिया। लीग का प्रबंधन Arivaa Sports Private Limited को सौंपा गया है, जो इससे पहले बंगाल प्रीमियर लीग का सफल संचालन कर चुकी है। VPTL के ब्रांड एंबेसडर उमेश यादव और झूलन गोस्वामी होंगे।
 
महिला वर्ग की टीमें:
 
ऑरेंज टाइग्रेसेज:
दिशा कसाट (कप्तान), कोमल जानज़ाड (उपकप्तान), रिद्धिमा मराडवार (विकेटकीपर), सायली शिंदे, साई भोयर, त्रुप्ती लोढ़े, जान्हवी रंगनाथन, अक्षरा इतंकार, अदिति पालंदुरकर, धनश्री गुज्जर, अंकिता भोंगड़े, प्रेरणा रांडीवे, नंदिनी प्रधान, संस्कृती धांडे, दिशा काले, प्राची पुरी (विकेटकीपर)
 
नागपुर टाइटंस:
मोना मेश्राम (कप्तान), आयुषी ठाकरे (उपकप्तान), लतिका इनामदार (विकेटकीपर), मानसी पांडे, धर्मी तांभुरने, गर्गी वांकर, आरोही बंबोड़े, अर्ची बहनवाल, अश्विनी देशमुख, शगुफा सैयद, स्वरा ठाकरे, मंसी बोरिकर, सलोनी राजपूत, रुकसार अंसारी, श्रीमयी पाठक, सलोनी वानखेडे (विकेटकीपर)
 
नेको मास्टर ब्लास्टर:
भारती फुलमाली (कप्तान), ऋद्धि नाइक (उपकप्तान), निहारी कवले (विकेटकीपर), वेदांती सलोडकर, नूपुर कोहले, आर्या गोहणे, शिवानी धारणे (विकेटकीपर), तन्वी मेंढे, स्नेहल मणियार, यशश्री सोले, गर्गी बनोटे, श्रद्धा नबीरा, श्रेया लांजेवार, सिद्धि नेरकर, पल्लवी जैन, संस्कृती संत
 
पुरुष वर्ग की टीमें:
पगारिया स्ट्राइकर्स:
 
यश कदम (कप्तान), मोहम्मद फैज़ (उपकप्तान), ध्रुव शोरी, आदित्य आहूजा, इकनूर सिंह, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), विशाल तिवारी (विकेटकीपर), देवांश ठाक्कर, पुष्पक गुजर, आशित सिंह, कौस्तुभ सालवे, ललित यादव, दीपेश परवानी, मनन अग्रवाल, प्रेम घोडे, वीरेंद्र पटेल
 
नेको मास्टर ब्लास्टर:
जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), आर संजय (उपकप्तान), आर्यम मेश्रराम, अद्यान डागा, अद्यान रौथम, आकाश कोमडे, वेदांत दीघड़े (विकेटकीपर), गौरव धोबले, अंकुश तमिवर, आदित्य खिलोटे, आर्या दुर्गकर, पथम माहेश्वरी, प्रफुल्ल हिंगे, अननमय जायसवाल, सार्थक धाबडगावकर, सनमेश देशमुख
 
नागपुर टाइटंस:
अक्षय वाडकर (कप्तान, विकेटकीपर), जगजोत सासन (उपकप्तान), अनिरुद्ध चौधरी, संदेश दुर्गवार, सत्यम भोयर, शुभम दुबे, आदित्य नारवड़े (विकेटकीपर), हिमांशी कावले, रोहित दत्तार्य, साहिल शेख, आदित्य कुकडे, राहुल डोंगरवार, आदित्य ठाकरे, संस्कार चव्हाटे, दुश्यंत टेकन, पीयूष सावरकर
 
भारत रेंजर्स:
अथर्व तायडे (कप्तान), वरुण बिस्ट (उपकप्तान), दानिश मल्लेवार, अक्षय अग्रवाल, श्री चौधरी, नील अथाले (विकेटकीपर), उपदेश राजपूत (विकेटकीपर), आलोक वाडकर, शांतनु चिखले, गौरव फर्डे, मल्हार दोस, नचिकेत भूटे, सूरज राय, शुभम कापसे, पार्थ खुरे, कुणाल कुंजवानी
 
ऑरेंज टाइगर्स:
दर्शन नलकांडे (कप्तान), यश राठौड़ (उपकप्तान), अपूर्व वानखेड़े, क्षितिज दहिया, तुषार सुर्यवंशी, रोहित बिनकर (विकेटकीपर), मोहित नाचनकर (विकेटकीपर), गणेश भोसले, विक्रम पटेल, अक्षय कर्णेवार, मिनार सहारे, श्रेयांश गुप्ता, सौरभ दुबे, अथर्व पडुतवार, राहुल सिंह, आशीष जाधव
 
नागपुर हीरोज:
मंदार महाले (कप्तान), अमन मोखाड़े (उपकप्तान), अभिषेक अग्रवाल, प्रबल चौकांडे, तुषार काडु, सिद्धेश वाथ (विकेटकीपर), वैभव चौकसे (विकेटकीपर), अनुराग दीक्षित, मल्हार शिर्के, पार्थ रेखड़े, यश तित्रे, तेजस सोनी, यश ठाकुर, ऋषित पांचमतिया, अर्जुन इंगले, अक्षय दुल्लरवार