- कौन है मनोहरलाल? जानें...
(Image Source-Internet)
भोपाल :
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक व्यक्ति मनोहरलाल धाकड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम शारीरिक संबंध बनाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है और एक्सप्रेसवे के भानपुरा क्षेत्र के पास का है। वीडियो में धाकड़ कार से बाहर आकर दो बार आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त नजर आते हैं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
भाजपा से संबंध पर उठा विवाद, पार्टी ने किया इंकार
वीडियो के सामने आने के बाद यह चर्चा शुरू हुई कि मनोहरलाल धाकड़ भाजपा से जुड़े नेता हैं। लेकिन भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि धाकड़ पार्टी के किसी पद पर नहीं हैं, यहां तक कि वे प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। हालांकि, मंदसौर जिले के भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली है या नहीं।
पत्नी भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि, संगठन से निष्कासन
मनोहरलाल धाकड़ मंदसौर जिले के बानी गांव के निवासी हैं। उनकी पत्नी मन्दसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा समर्थित सदस्य चुनी गई हैं। खुद मनोहरलाल धाकड़ 'धाकड़ युवा महासभा' के राष्ट्रीय मंत्री थे, लेकिन वायरल वीडियो के बाद महासभा ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई संगठन की साख को बचाने के लिए की गई है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
इस मामले में भानपुरा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 285 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की तह तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। वीडियो के सार्वजनिक होने से कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।