एक्टर मुकुल देव का निधन! फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

    24-May-2025
Total Views |
- 54 वर्ष की उम्र में दिल्ली में हुआ निधन

Mukul Dev(Image Source-Internet) 
नई दिल्ली।
फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव (Mukul Dev) का शुक्रवार, 23 मई को दिल्ली में निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे। मुकुल देव के असमय निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी प्रतिभा, बहुमुखी अभिनय शैली और हर किरदार में जो आत्मीयता वे लाते थे, उसके लिए उन्हें याद किया जाएगा।
 
मनोज बाजपेयी, सोनू सूद समेत कई सितारों ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मुकुल एक आत्मीय भाई थे, उनकी गर्मजोशी और जुनून बेमिसाल था। बहुत जल्दी चले गए। ओम शांति।”
 
सोनू सूद ने लिखा, “RIP मुकुल भाई। आप एक रत्न थे। हमेशा याद आओगे।”
 
अरशद वारसी ने लिखा, “बहुत दुखद खबर है, मुकुल एक सुंदर आत्मा और अच्छे दोस्त थे।”
सहकर्मियों ने साझा की यादें
नील नितिन मुकेश ने X पर लिखा, “मुकुल के जाने की खबर से बहुत दुखी हूं। वे एक जबरदस्त कलाकार और प्यारे इंसान थे।”
 
 
तुषार कपूर ने कहा, “RIP मुकुल, एक अच्छे को-स्टार और इंसान थे। परिवार को मेरी संवेदनाएं।”
 
विन्दु दारा सिंह ने 'सन ऑफ सरदार 2' की एक पुरानी वीडियो साझा करते हुए लिखा, “तुम्हारी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। यह फिल्म तुम्हारी अंतिम प्रस्तुति होगी जो दर्शकों को हँसाएगी।”
 
दीपशिखा ने भी किया याद
मुकुल देव की फिल्मी यात्रा
मुकुल देव ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1996 में टीवी सीरीज 'मुमकिन' से की थी। उसी साल उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें मनोज बाजपेयी और सुष्मिता सेन भी मुख्य भूमिकाओं में थे। वे आखिरी बार 2022 में फिल्म 'एंथ द एंड' में नजर आए। उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली और संवेदनशील कलाकार को खो दिया है।