छगन भुजबळ आज फिर होंगे महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल

    20-May-2025
Total Views |
 
Chhagan Bhujbal
 (Image Source : Internet)
मुंबई:
वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबळ (Chhagan Bhujbal) को मंगलवार को महायुति कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। वे महाराष्ट्र के एक प्रमुख ओबीसी चेहरे हैं और पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट से बाहर कर दिए गए थे, जिससे जनता में नाराजगी देखने को मिली थी। नासिक के येवला से विधायक भुजबळ पहले भी कई सरकारों में कैबिनेट मंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं। उनकी शपथग्रहण समारोह राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा राजभवन में किया जाएगा।
 
मुंडे के इस्तीफे के बाद भुजबळ की वापसी
भुजबळ की कैबिनेट में वापसी एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद हो रही है। मार्च में मुंडे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। फिलहाल राज्य में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार सत्ता में है।