विशाल मेगा मार्ट: एक साथ बिज़नेस और सोशल मीडिया पर छाया ब्रांड

    19-May-2025
Total Views |
- आईपीओ में शानदार शुरुआत

Vishal Mega Mart (Image Source : Internet)
AB News Network:
विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) ने दिसंबर 2024 में 8,000 करोड़ का आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च किया, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था। इस आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 27.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। खासकर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) द्वारा इसे 80 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। 18 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹110 की कीमत पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 78 से 41% ज्यादा था।
 
शेयर बाजार में मिला उतार-चढ़ाव
लिस्टिंग के बाद विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में लगातार हलचल देखने को मिली। मई 2025 में इसके शेयर ₹130.14 के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गए। हालांकि, 16 मई को इसमें गिरावट आई और शेयर ₹125.25 पर बंद हुए। इसके बावजूद निवेशकों का रुझान कंपनी के प्रति सकारात्मक बना हुआ है।
 
तगड़ा मुनाफा और रेवेन्यू ग्रोथ
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। विशाल मेगा मार्ट ने ₹115.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 88% ज्यादा है। वहीं, कंपनी की कुल रेवेन्यू भी 23.2% बढ़कर ₹2,547.9 करोड़ तक पहुंच गई।
 
सोशल मीडिया पर वायरल – 'सपना: विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड'
जहां एक ओर कंपनी का आर्थिक प्रदर्शन चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इसका एक मीम ट्रेंड जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। 'एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड' ट्रेंड ने युवाओं और मीम पेजों पर तहलका मचा दिया है। यह मीम एक मजाकिया लेकिन सामाजिक हकीकत को बयां करता है – छोटे शहरों में स्थिर नौकरी और सम्मान की चाह।
ब्रांड की पहुंच और प्रभाव
विशाल मेगा मार्ट देशभर में 645 से ज्यादा स्टोर्स चला रहा है और टियर-2 व टियर-3 शहरों में इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है। चाहे निवेशक हों या सोशल मीडिया यूजर्स, विशाल मेगा मार्ट इस समय दोनों ही फ्रंट पर चर्चा में बना हुआ है।