अजित पवार का जलवा : चीनी मिल चुनाव में उनके पैनल के सभी उम्मीदवार आगे

19 May 2025 17:43:13
 
Ajit Pawar
 (Image Source : Internet)
पुणे :
सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं और राज्य में जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है। इसी बीच बारामती की श्री छत्रपति सहकारी चीनी मिल के चुनावों ने सभी का ध्यान खींचा है, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार खुद प्रचार मैदान में उतरते नजर आए। रविवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और अजित पवार ने खुद मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटील से हुई उनकी बातचीत भी चर्चा का विषय बनी रही।
 
जय भवानी माते पैनल को मिल रही बढ़त
चुनाव प्रमुख किरण गुजर ने जानकारी दी है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार और खेल मंत्री दत्तात्रेय भरणे के जय भवानी माते पैनल के सभी उम्मीदवार श्री छत्रपती सहकारी कारखाने के चुनाव में बढ़त बनाए हुए हैं। चूंकि मतदान प्रक्रिया बैलट पेपर पर आधारित है, इसलिए मतगणना में विलंब हो रहा है। हालांकि, सभी रुझान शाम 6 बजे तक और अंतिम नतीजे रात 10 बजे तक सामने आ जाएंगे। मतदाताओं ने पैनल दर पैनल मतदान कर अजित पवार, दत्तात्रेय भरणे और पूर्व राज्य चीनी संघ अध्यक्ष प्रीतिविराज वाचक पर विश्वास जताया है।
 
मतदान केंद्र पर अजित पवार-हर्षवर्धन पाटील की 'जुगलबंदी'
रविवार को मतदान के दौरान अजित पवार और हर्षवर्धन पाटील की मुलाकात ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया। दोनों नेताओं के बीच मुस्कुराते हुए संवाद हुआ। अजित पवार ने पाटील को नमस्ते कहा और पाटील ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "ठप्पा ठीक से मारा ना? कुछ गड़बड़ तो नहीं हुई?" यह दृश्य मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। यह फैक्ट्री बारामती और इंदापुर क्षेत्राधिकार में आती है, जहां दोनों नेता प्रतिनिधित्व करते हैं।
Powered By Sangraha 9.0