हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान को दे रही थी खुफिया जानकारी

    17-May-2025
Total Views |
 
YouTuber arrested
 (Image Source : Internet)
हरियाणा :
हिसार से मशहूर यूट्यूबर (YouTuber) ज्योति मल्होत्रा को देशद्रोह और पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थी और संवेदनशील जानकारियां साझा कर रही थी। इससे पहले कैथल से भी एक युवक को इसी केस में गिरफ्तार किया गया था।
 
पाकिस्तान यात्रा के दौरान बने थे संबंध
ज्योति ने वर्ष 2023 में कमीशन के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसकी मुलाकात पाक हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश के जरिए उसका संपर्क अली अहसान और राणा शहबाज जैसे ISI एजेंट्स से हुआ। इन एजेंट्स के साथ वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर लगातार संपर्क में रही। जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश कर रही थी और कई संवेदनशील जानकारियां साझा कर चुकी थी।
 
प्रेम संबंध और अंतरराष्ट्रीय यात्रा का खुलासा
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति का एक पाकिस्तानी एजेंट से प्रेम संबंध था, और वह हाल ही में उसके साथ बाली (इंडोनेशिया) गई थी। भारत सरकार ने 13 मई 2025 को दानिश को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित कर भारत से निष्कासित कर दिया। ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसने लिखित रूप में अपने अपराध स्वीकार किए हैं।
 
बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश
यह मामला सिर्फ ज्योति तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा और पंजाब में फैले एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। अब तक छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें मलेरकोटला से गजाला, यामीन मोहम्मद, कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लों और नूंह से अरमान नाम के युवक शामिल हैं। इन सभी पर पाकिस्तानी एजेंट्स के लिए खुफिया जानकारी जुटाने, वित्तीय लेनदेन और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप हैं। एजेंसियां अब सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त निगरानी की योजना बना रही हैं।