Chhattisgarh : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' का आयोजन

17 May 2025 19:31:40
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया नेतृत्व

Chhattisgarh Tiranga Shaurya Samman Yatra(Image Source : Internet) 
रायपुर।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' का नेतृत्व किया। यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाली गई, जिसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों के शौर्य को सम्मानित करना और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की महान सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के वीर सैनिकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
 
पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जवाब
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम था, विशेष रूप से पहलगाम में हुए हमले के बाद। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की, जिसे किसी भी शब्दों में निंदा करना पर्याप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा, "हमारे सैनिकों ने आतंक के केंद्र को नष्ट कर दिया है। हम उनके साहस और वीरता को सलाम करते हैं।" ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलेबारी और ड्रोन हमलों के जवाब में भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर रडार, संचार केंद्र और एयरफील्ड्स को निशाना बनाकर जोरदार पलटवार किया।
 
देशभर में चल रही है तिरंगा यात्रा
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को देशभर में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' की शुरुआत की है, जो 23 मई तक चलेगी। इसका उद्देश्य भारतीय सेना के पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हल्द्वानी में इस यात्रा में भाग लिया। यह पदयात्रा मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोग—युवाओं, महिलाओं और पूर्व सैनिकों सहित—तिरंगा लेकर शामिल हुए। यात्रा ने देशभक्ति का माहौल पैदा कर दिया और भारतीय सेना के अदम्य साहस को श्रद्धांजलि दी।
Powered By Sangraha 9.0