सिंध के मुख्यमंत्री ने की भोलारी एयरबेस पर हमले की पुष्टि! 6 की मौत

    16-May-2025
Total Views |
- भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर पाकिस्तान की स्वीकारोक्ति

Sindh CM
(Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने एक अहम बयान देते हुए पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना ने भोलारी (Bholari) (सुक्कुर) एयरबेस को निशाना बनाया था। इस हमले में पाकिस्तान वायुसेना के छह जवानों की मौत हुई है। यह बयान भारतीय ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को लेकर भारत के रुख की पुष्टि करता है, जिसमें कहा गया था कि हमले केवल सैन्य ठिकानों पर केंद्रित थे। सिंध के मुख्यमंत्री का यह बयान भारत के सैन्य दृष्टिकोण और इरादों को वैधता प्रदान करता है। यह घटनाक्रम भारत-पाक संबंधों में एक नया मोड़ लाने की क्षमता रखता है और क्षेत्रीय स्थिरता पर इसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं।
 
भारत के दावे को मजबूती
भारत ने पहले ही स्पष्ट किया था कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमित और सटीक सैन्य कार्रवाई करना था, जिससे केवल पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को नुकसान पहुँचाया जाए और नागरिकों को कोई क्षति न हो। सिंध के मुख्यमंत्री का बयान अब भारत के इस दावे को और मजबूती प्रदान करता है।
 
इस्लामाबाद के दावों की पोल खुली
इस्लामाबाद ने शुरू में दावा किया था कि भारतीय हमलों का निशाना नागरिक इलाकों को बनाया गया था। लेकिन अब सिंध के मुख्यमंत्री द्वारा एयरबेस पर हमले और वायुसेना कर्मियों की मौत की पुष्टि करने के बाद पाकिस्तान की पूर्व स्थिति सवालों के घेरे में आ गई है।
 
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति मजबूत
पाकिस्तान के भीतर से आई इस स्वीकारोक्ति से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत की स्थिति और मजबूत हो सकती है। यह दर्शाता है कि भारत की सैन्य कार्रवाई न केवल रणनीतिक रूप से नियोजित थी, बल्कि नैतिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी संतुलित थी।