- 26 जुलाई को होगी संयुक्त सुनवाई
(Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
हाई कोर्ट ने कांकाणी काले हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) समेत सोनाली बेंद्रे, तब्बू, सैफ अली खान, नीलम और दुष्यंत सिंह की अपीलों पर सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तारीख तय की है। यह मामला अब जस्टिस मनोज गर्ग की बेंच में सुना जाएगा। जानकारी के अनुसार, बिश्नोई समाज और राज्य सरकार द्वारा दायर सभी अपीलों को अब एक साथ सूचीबद्ध किया गया है।
‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुआ था शिकार
यह मामला साल 1998 का है, जब सलमान खान और अन्य कलाकार फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के लिए जोधपुर में थे। उस दौरान सलमान खान पर दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था। निचली अदालत ने 2018 में सलमान खान को इस मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, अन्य कलाकारों को अदालत ने बरी कर दिया था, और सलमान फिलहाल जमानत पर हैं।
सरकार ने मांगी अपील की अनुमति, सलमान को मिल रही धमकियां
राज्य सरकार ने जिन कलाकारों को पहले बरी किया गया था, उनके खिलाफ समय रहते अपील नहीं की थी। अब सरकार ने 'लीव टू अपील' दायर की है, यानी अदालत से विशेष अनुमति लेकर अपील की इजाज़त मांगी है। वहीं, इस केस के चलते सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और हर सार्वजनिक स्थल पर वे कड़े सुरक्षा घेरे में नजर आते हैं।