आतंकियों ने धर्म देखा, हमने कर्म देखकर अंत किया : राजनाथ सिंह

15 May 2025 16:44:56
 
Rajnath Singh
 (Image Source : Internet)
श्रीनगर।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को श्रीनगर के बादामी बाग कैंट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या उनके धर्म पूछकर की, जबकि भारत ने उनका अंत उनके कर्म देखकर किया। उन्होंने कहा, “आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों को उनके धर्म के आधार पर मारा। हमने आतंकियों को उनके कर्म के आधार पर मारा, यह हमारा भारतीय धर्म है।” राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह उनका कर्म है कि वे आतंक को बढ़ावा देते हैं।
 
जम्मू-कश्मीर में जनता का साहस और सेना का शौर्य सराहनीय
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के लोगों की एकता और साहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के अदम्य साहस का परिणाम है। “मैं केवल रक्षामंत्री नहीं, एक भारतीय नागरिक के नाते गर्व से कह सकता हूं कि आपने पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ जो आक्रोश दिखाया, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा है,” उन्होंने कहा। राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों और पीड़ित नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
पाकिस्तान पर परमाणु हथियारों को लेकर वैश्विक चिंता जताई
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की परमाणु नीति और उसकी जिम्मेदारियों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जैसे गैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के पास परमाणु हथियार कितने सुरक्षित हैं, यह दुनिया को सोचने की ज़रूरत है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लिया जाए। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब परमाणु ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता और सेना अपने लक्ष्य साधने में सक्षम है।
Powered By Sangraha 9.0