Operation Nader : अवंतीपोरा में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

    15-May-2025
Total Views |
 
Operation Nader
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा (Awantipora) के नादेर इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि "नादेर, अवंतीपोरा में जारी ऑपरेशन में तीन कट्टर आतंकवादियों को ढेर किया गया है। उनकी पहचान की जा रही है।" यह ऑपरेशन विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया था।
 
सुरक्षाबलों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
ऑपरेशन की शुरुआत सुबह-सवेरे हुई जब सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को ललकारा। इसके जवाब में आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे भीषण मुठभेड़ हुई। चिनार कोर ने आगे बताया, "15 मई 2025 को खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर त्राल के नादेर इलाके में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध गतिविधि के दौरान चुनौती देने पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया गया।"
 
पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशनों में तेजी
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में तेजी आई है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले के केलर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा/द रेजिस्टेंस फ्रंट (LeT/TRF) के स्थानीय कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था। इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और ग्रेनेड बरामद हुए हैं। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर लगभग 100 आतंकियों को ढेर किया था।